दुर्घटनाग्रस्त होने से बची साउथ बिहार एक्सप्रेस by RailEnquiry Admin on 04 October, 2017 - 02:02 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | दुर्घटनाग्रस्त होने से बची साउथ बिहार एक्सप्रेस on 04 October, 2017 - 02:02 PM | |
अप 13288 दानापुर - टाटानगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस मनोहरपुर स्टेटों पर मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी | इंजन से दूसरी जनरल बोगी संख्या 03557 तीन नंबर प्लेटफार्म से काफी दूर तक रगड़ती चली गयी | ये घटना मनोहरपुर में ट्रेन खड़ी होने के दौरान हुई | उस समय ट्रेन की गति धीमी थी | बाद में मनोहरपुर में तैनात स्टेशन प्रबंधक येन तिलमिंग और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्लेटफार्म से टाइल्स हटाने व ट्रेन को आगे पीछे करने के बाद पूरी तरह संतुष्ट होकर आगे के रवाना किया | |