दीघापुर पुल पर होगा दोहरीकरण by RailEnquiry Admin on 16 January, 2017 - 12:25 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | दीघापुर पुल पर होगा दोहरीकरण on 16 January, 2017 - 12:25 PM | |
दीघापुर पुल पर अभी तक एक ही रेलवे ट्रैक होने कि वजह से ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पाता था| अक्सर एक ट्रेन को पास करने के लिए दूसरी ट्रेन को रोकना ही पड़ता था जिससे समय और इंधन दोनों ही नुकसान होता था| अब पुल पर पटरियों के दोहरेकरण के लिए मंजूरी मिल गयी है| 130 करोड़ रूपए कि मंजूरी इस दोहीरकरण के कार्य को पूर्ण करने के लिए मिल चुकी है| इसके अलावा आपको बता दें कि नई बिछने वाली पटरियों कि छमता 60 किलो की होगी जो ट्रेनों को बिना रफ़्तार कम किये पुल से गुजार सकती हैं| रेलवे अधिकारियों के अनुसार टेंडर कि प्रक्रिया शुरू कि जा चुकी है, जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी होती है दोहरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा| इसके अलावा पाटलिपुत्रजंक्शन से तीन किलोमीटर दूर एक हाल्ट बनाया जाना है जिसके लिए कार्य पहले से ही चल रहा है| डबलट्रैक के बाद पाटलिपुत्र जंक्शन पर दो और प्लेटफॉर्म बनेंगे। अभी तक जंक्शन पर तीन प्लेटफॉर्म से ट्रेन खुलती हैं। दो और प्लेटफॉर्म बनने के बाद पांच प्लेटफॉर्म हो जाएंगे। पाटलिपुत्र जंक्शन और पहलेजा के बीच ट्रैक दोहरीकरण होने के बाद यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। डबल ट्रैक होने के बाद प्लेटफॉर्म बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। |