दादानगर पुल से फर्राटा भरने में अभी साल भर by Jitendar on 29 July, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
Jitendar | दादानगर पुल से फर्राटा भरने में अभी साल भर on 29 July, 2012 - 12:00 PM | |
कानपुर : दादानगर पुल से फर्राटा भरने में अभी एक साल और लगेगा। रेलवे ने 20 में से 12 और सेतु निगम ने 80 में से 44 फीसदी काम पूरा कर लिया है। रेलवे का काम तो सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा लेकिन सेतु निगम के काम जून 2013 तक पूरे हो पाएंगे। यह तथ्य शनिवार को केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल द्वारा दादानगर के निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण में सामने आया। उन्होंने अब तक कि प्रगति पर संतोष व्यक्त कर अधिकारियों से कहा कि तीव्र गति से काम करें। जनता की परेशानी का जल्द निस्तारण हो। कहा कि अब गोविंद नगर का समानांतर पुल व पनकी-मंधना रेलवे लाइन का काम निशाने पर है। अनवरगंज से मंधना तक 14 क्रासिंगों पर लगने वाले जाम से तभी निजात मिलेगी जब मंधना से पनकी को रेलवे लाइन से जोड़ने के साथ अनवरगंज से मंधना लाइन को हटाया जाए। इस मौके पर रेलवे के उप मुख्य यातायात प्रबंधक (डिप्टी सीटीएम) अखलाक अहमद ने बताया कि रेलवे पुल में 20 में से 12 फीसदी काम करा चुका है। पिलर के ऊपर गर्डर रखने के लिए गाजियाबाद में ढलाई का काम चल रहा है। अगले हफ्ते तक इसके आने के बाद ब्लाक लेकर गर्डर रखे जाएंगे। जिसके लिए 300 टन क्षमता की क्रेन भी गाजियाबाद से मंगाई जाएगी। वहीं सेतु निगम के वरिष्ठ सहायक अभियंता आरयू खान ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि जून 2013 तक कार्य पूरा हो जाएगा। लोग इस पुल से दूसरी तरफ जा सकेंगे। एक नजर में पुल योजना स्वीकृत : 28 फरवरी 2011 काम शुरू : सितंबर 2011 कुल लंबाई: 708.467 मीटर रेलवे के पास : 27 मीटर कुल बजट : 2676.88 लाख रुपए सेतु निगम का हिस्सा : 1835.98 लाख रेलवे का हिस्सा: 840.90 लाख रुपए |