दप्पर तक ही डबल लाइन होगा ट्रैक by riteshexpert on 05 August, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | दप्पर तक ही डबल लाइन होगा ट्रैक on 05 August, 2012 - 09:00 PM | |
अंबाला। अंबाला-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण में एक बड़ा पेंच फंस गया है। हाईकमान से इस ट्रैक को चंडीगढ़ तक दोहरीकरण की अभी कोई अनुमति नहीं मिली है। अभी इसकी संभावनाएं भी कम हैं, क्योंकि इस रूट पर अभी यात्रियों का बहुत ज्यादा रस नहीं है। सूत्रों के अनुसार कारोबार के लिहाज से भी इस ट्रैक पर ज्यादा मुनाफे की संभावनाएं रेलवे को नजर नहीं आ रही है। लिहाजा ये ट्रैक अभी अंबाला से दप्पर स्टेशन तक ही डबल लाइन होगा। दूसरी तरफ, अंबाला से दप्पर तक ट्रैक को डबल लाइन करने का भी रेल महकमे ने शुरू कर दिया है। इसके लिए बजट राशि की एक किस्त पहुंच चुकी है।उल्लेखनीय है कि अंबाला-चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच सिंगल लाइन है। चंडीगढ़ भी अंबाला मंडल का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, इस लिहाज से अंबाला से चंडीगढ़ तक रेल ट्रैक को डबल लाइन करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, ताकि ट्रेनों का आवागमन और ज्यादा सरल हो और यात्रियों को भी सुविधा मिले। |