दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने शुरू की 138 नंबर की शिकायत सुविधा by RailEnquiry Admin on 13 June, 2017 - 02:53 PM | ||
---|---|---|
![]() | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने शुरू की 138 नंबर की शिकायत सुविधा on 13 June, 2017 - 02:53 PM | |
रेल यात्रा के समय अगर यात्रियों को किसी भी प्रकार की शिकायत है तो सहायता नंबर 138 की सुविधा रेलवे ने बजट सत्र में घोषित की थी | इसी क्रम में ये सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रारम्भ कर दी गयी है | इस सुविधा के माध्यम से कोई भी यात्री यात्रा के समय अगर कोई सुरक्षा को लेकर परेशानी आती हो या साफ़ सफाई, खान पान और कोच के रखरखाव को लेकर परेशानी हो तो इस नंबर के माध्यम से शिकायत की जा सकती है | |