तीन सुविधा ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण तिथि बढ़ाई गयी by RailEnquiry Admin on 11 March, 2017 - 11:01 AM | ||
---|---|---|
![]() | तीन सुविधा ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण तिथि बढ़ाई गयी on 11 March, 2017 - 11:01 AM | |
पष्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली तीन सुविधा स्पेशल ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण तिथि को रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद तीस दिन से बढ़ाकर 60 दिन कर दिया गया है| नए निर्देशों के अनुसार यात्री अब 60 दिन पहले से नीचे दी गयी ट्रेनों में सीट बुक कर सकते हैं -
ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर दी गयी ट्रेनों कि सीट बुकिंग आरम्भ होने के दिनांक में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है| |