डेढ़ करोड़ से बनेंगे नए प्लेटफार्म by Mafia on 30 July, 2012 - 09:02 AM | ||
---|---|---|
Mafia | डेढ़ करोड़ से बनेंगे नए प्लेटफार्म on 30 July, 2012 - 09:02 AM | |
नवाबगंज (गोंडा)। जल्द ही कटरा शिवदयाल गंज रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी। यहां मौजूदा समय में केवल एक ही प्लेटफार्म है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं, लेकिन जल्द ही यात्रियों के अलग और माल ढुलाई के लिए अलग प्लेटफार्म बनाया जाएगा। इस पर रेलवे की प्लानिंग कुल डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने की है। शनिवार को अयोध्या से गोंडा जाते समय पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेलप्रबंधक विनोद कुमार यादव ने कटरा शिवदयाल गंज रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने पत्रकारों को बताया कि स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन के लिए एक 7 मीटर चौड़े प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा, जबकि स्टेशन पर होने वाली माल ढुलाई के लिए अलग से एक 15 मीटर चौड़ा प्लेटफार्म बनेगा। इस पर रेलवे की प्लानिंग कुल डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने की है। उन्होंने बताया कि ऐसा होने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा, जबकि माल ढुलाई को लेकर होने वाली समस्या का भी हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा। डीआरएम ने स्टाफ को प्लेटफार्म पर एक हाईमास्ट लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा के युवा नेता जयप्रताप सिंह ने डीआरएम से मिलकर यहां इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की। डीआरएम ने उन्हें आश्वासन दिया। इसके बाद डीआरएम नवाबगंज रेलवे हाल्ट स्टेशन पहुंचे और वहां का भी निरीक्षण किया। यहां उन्हें पानी के साथ लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं मिली। जिसको उन्होंने तत्काल सुधारे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआरएम के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। |