डीआरएम ने कटाव की रोकथाम कार्यो की समीक्षा by railgenie on 17 July, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | डीआरएम ने कटाव की रोकथाम कार्यो की समीक्षा on 17 July, 2012 - 03:00 PM | |
समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी ने सोमवार को मंडल के सभी शाखा अधिकारियों के साथ बैठक मानसी सहरसा के बीच कोसी नदी द्वारा किये जा रहे कटाव की रोकथाम हेतु अभियंत्रण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की । उन्होने इस कार्य को युद्ध स्तर पर कटाव की रोके जाने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने संरक्षा विभाग को लगातार ड्राइव चलाने एवं स्टेशन मास्टर गार्ड एवं ड्राइवर को गाड़ी परिचालन में विशेष सावधानी बरतने एवं सावधानी बरतने एवं कार्य सजग रहने के दिशा निर्देश दिया। उन्होंने रद किए गए तीन जोड़ी गाड़ियों आंशिक बदलाव किया है। ट्रेन नं.555560/ 555559 एवं 55555/56 खगड़िया से समस्तीपुर तक चलेगी। सहरसा एवं खगड़िया के बीच परिचालन नहीं होगा। सवारी गाड़ी संख्या 55569 मधेपुरा- सहरसा एवं गाड़ी संख्या 55567 सहरसा समस्तीपुर सवारी गाड़ी रद रहेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एमआई हुमायूं ने बतायाकि मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निर्देश के आलोक में वाणिज्य विभाग एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों द्वारा विशेष अभियान चला कर रेल अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन में 503 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 58354 रूपया रेल राजस्व की वसूली हुयी जबकि 148 व्यक्तियों को हिरासत में जेल भेजा गया एवं साइकिल एवं मोटर साइकिल ले जाने वाले 18 लोगों से 2054 रूपया जुर्माना स्वरूप वसूल की गयी। |