डीआरएम के गुजरने तक अटकी रहीं रेलकर्मियों की सांसें by eabhi200k on 22 September, 2012 - 12:01 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | डीआरएम के गुजरने तक अटकी रहीं रेलकर्मियों की सांसें on 22 September, 2012 - 12:01 PM | |
गभाना : रेल मुसाफिरों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने शुक्रवार को टूंडला से दादरी तक निकले रेलवे डीआरएम के दौरे को लेकर रेलवे कर्मियों में खासा खौफ देखने को मिला। डीआरएम की स्पेशल ट्रेन गुजर जाने पर उन्होंने राहत की सांस ली।उत्तर मध्य रेलवे के इलाहबाद रेल मंडल के डीआरएम हरेन्द्र राव शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन के जरिए टूंडला से दादरी स्टेशन तक गए। इस दौरान क्षेत्र के कलुवा व सोमना रेलवे स्टेशनों पर तैनात रेल कर्मियों में उनके पूर्व निर्धारित निरीक्षण को लेकर खासा खौफ देखने को मिला। उन्हें डर सताता रहा कि कहीं डीआरएम रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को उतरे तो क्या होगा? इस दौरान दोनों स्टेशनों पर आम दिनों की अपेक्षा साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद थी, और कर्मचारी अपनी ड्रेस से लैस थे। लेकिन डीआरएम की स्पेशल ट्रेन उक्त स्टेशनों पर न जाते में न वापस आते में रुकी और तेज गति से गुजरी तो रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली। |