ठोल नलवी रेलवे पुल का मॉडल बना आकर्षण by Jitendar on 28 September, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
Jitendar | ठोल नलवी रेलवे पुल का मॉडल बना आकर्षण on 28 September, 2012 - 12:00 AM | |
शाहाबाद : ठोल-नलवी रेलवे ओवरब्रिज का मॉडल लोगो के आकर्षण का केन्द्र बना है क्योकि शाहाबाद शिलान्यास के साथ ही पुल निर्माण का कार्य शुरु हो चुका है तथा जल्द ही यह पुल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।8 सिंतबर को सासद दीपेन्द्र हुड्डा इस पुल का शिलान्यास करके गए थे उसके बाद पुल का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। वहीं इस पुल का मॉडल बिल्कुल तैयार है और जिसे देखते ही लोग खुश हो उठते है क्योकि जल्द ही ऐसा पुल बनकर उनके लिए तैयार होगा।उल्लेखनीय है कि शाहाबाद हल्के के 55 गावो के लाखो लोगों की 25 साल पुरानी माग थी कि इस रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए। ताकि फाटक के कारण शाहाबाद से कटा हुआ ग्रामीण इलाका शाहाबाद से जुड़ सके। क्योकि पुल के कारण ग्रामीणो को घटो फाटक खुलने का इतजार करना पड़ता था। इसलिए लोगो की यह प्राथमिकता थी कि यहा पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया। लोगो की माग पर विधायक अनिल धतौड़ी के प्रयासों से यहा पर ओवरब्रिज बनने सुनिश्चित हुआ।पीडब्ल्यूडी के एसडीओ नैन ने बताया कि इस फाटक पर बनने वाले पुल पर लगभग 36 करोड़ 10 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। |