ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रेलवे by nikhilndls on 27 July, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रेलवे on 27 July, 2012 - 12:00 PM | |
कोलकाता : आसाम में बाढ़ की गंभीर स्थिति को लेकर ट्रेन सेवा में आ रही बाधाओं एवं रेलवे में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल मंत्री मुकुल राय ने गृह मंत्री पी. चिदंबरम एवं आसाम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से बातचीत की। जिसमें उन्होंने असम इलाके में ट्रेन की सुचारु गति एवं सुरक्षित सेवा देने में आ रही बाधाओं से अवगत कराया। रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित सेवा प्रदान करना रेलवे का प्रमुख दायित्व बनता है। इसके लिए बाढ़ की वजह से उन इलाकों में फंसे ट्रेनों के यात्रियों के राहत व बचाव कार्य समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से ट्रेन की गति को सुचारु रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। खासकर श्रीरामपुर एवं सालाकाती रेलवे स्टेशन के बीच के 54 किलो मीटर तक के रास्ते बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। जिस वजह से वहां 24 घंटे से रेलगाड़ियां फंसी हुई हैं। अत: असम के बड़े स्टेशनों पर यात्रियों के लिए खाद्य, पानी एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही ट्रेनों में फंसे यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे की ओर से विशेष यांत्रिक उपकरणों की भी सहायता ली जा रही है। बाढ़ की वजह से मंगलवार की शाम 5 बजे तक कुल 26 ट्रेनों को रद्द किया गया था। इसके अतिरिक्त 37 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों से चलाया गया। - तीन ट्रेनें रद्द डाउन ट्रेनों को आने में हुई देरी की वजह से बुधवार (25 जुलाई 2012) को तीन ट्रेनों को रद्द किया गया। जिसमें बुधवार की शाम 5.35 में छूटने वाली 15959 अप हावड़ा-डिब्रुगढ़ कामरुप एक्सप्रेस। साथ ही 12345 अप हावड़ा-गोआहाटी सरायघाट एक्सप्रेस एवं 15657 अप सियालदह-गोआहाटी कंचनजंगा एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया। |