ट्रेनों से रुकेगी कोयला तस्करी by railenquiry on 03 June, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | ट्रेनों से रुकेगी कोयला तस्करी on 03 June, 2012 - 09:00 PM | |
धनबाद के कई स्थानों पर यात्री ट्रेनों में अवैध कोयला लादा जाता है। इस कोयले को पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर कोल माफिया उतारते हैं। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। रेलवे सुरक्षा बल ने इस पर रोक लगाने के लिए रेल पुलिस समेत धनबाद व बोकारो एसपी से मदद मांगी है। आद्रा डिविजन के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा ने एसपी को पत्र लिखकर अवैध कोयले के लोडिंग व अनलोडिंग प्वाइंट की जानकारी दी है। बताया है कि भोजुडीह-गोमो सेक्शन व बोकारो-मुरी सेक्शन में अवैध कोयले की ढुलाई हो रही है। यात्री कई बार विरोध दर्ज कराते हैं और इससे कानून व्यवस्था की समस्या सामने आ जाती है। इस धंधे में अधिक महिलाएं शामिल हैं। आरपीएफ कमांडेंट की सूचना पर बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी ने सभी थानेदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि सघन अभियान चलाकर इसे तुरंत रोका जाए। रेलवे स्टेशनों या फिर ट्रेनों के ठहराव वाली जगह पर थानेदारों को आदेश मिला है कि वे जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। अवैध कोयले की लोडिंग प्वाइंट : रेलवे सुरक्षा बल को मिली सूचना के अनुसार खरखरी, लोयाबाद, करकेंद, मलकेरा, जामाडोबा, भौरा, सुदामडीह अवैध कोयले का लोडिंग प्वाइंट है। यहां उतरता है कोयला : संथालडीह, रुकनी, शंका, कोटशिला, मोनीपुर में अवैध कोयले को उतारा जाता है। |