ट्रेनें फुल, राह हुई मुश्किल by eabhi200k on 05 August, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | ट्रेनें फुल, राह हुई मुश्किल on 05 August, 2012 - 03:00 PM | |
इलाहाबाद : इस माह कई त्योहारों के चलते विभिन्न दिशाओं में जाने वाली महत्वपूर्ण गाड़ियों की आरक्षित बोगियां अभी से लगभग फुल हो चुकी हैं जिससे सफर कुछ मुश्किल सा हो गया है। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन बीतने के बाद भी इस माह श्रीकृष्णजन्माष्टमी, ईद सहित कई त्योहार बाकी हैं। त्योहारों पर घर जाने के लिए लोगों ने अभी से ट्रेनों में आरक्षण कराना शुरू कर दिया है। इलाहाबाद से दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता आदि मार्गो पर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में अगस्त की कई तिथियों में आरक्षित बोगियां अभी से फुल हो चुकी हैं। ऐसे में यात्रियों की परेशानी कुछ बढ़ गई हैं। वाराणसी से इलाहाबाद होकर नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 13 अगस्त तक बर्थ बुक हो चुकी है। इलाहाबाद से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में 07 और एसी श्रेणी में 26 अगस्त तक जगह नहीं है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सात, ब्रह्मापुत्र मेल में 10, जोगबनी से दिल्ली के बीच चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में 9 अगस्त, नार्थ ईस्ट में 06 अगस्त तक एवं महानंदा एक्सप्रेस में 8 अगस्त तक स्लीपर श्रेणी में बर्थ रिक्त नहीं है। इसी प्रकार नई दिल्ली से इलाहाबाद की ओर आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में 5 और एसी श्रेणी में 14 अगस्त तक बर्थ नहीं है। प्रयागराज और शिवगंगा एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में पांच अगस्त तक सीट खाली नहीं है। इलाहाबाद से मुंबई जाने वाली बांबे मेल में 22 अगस्त तक कोई सीट रिक्त नहीं है। महानगरी, गोदान में 2 सितंबर, काशी में 15 और साकेत में 12 अगस्त तक सीट रिक्त नहीं है। मुंबई से इलाहाबाद के लिए महानगरी एक्सप्रेस की एसी श्रेणी में 6 अगस्त तक, गोदान में 27, दरभंगा एक्सप्रेस में 28, कोलकाता मेल में 27 अगस्त तक बर्थ मिलना मुश्किल है। पुणे और अहमदाबाद मार्ग पर पूरे अगस्त माह में किसी ट्रेन में बर्थ रिक्त नहीं है। |