टिकट दलाल और दो अवैध वेंडर दबोचे by railenquiry on 12 August, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | टिकट दलाल और दो अवैध वेंडर दबोचे on 12 August, 2012 - 09:00 PM | |
हरिद्वार। विजिलेंस टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक टिकट दलाल को दबोचा। जबकि, दो वेंडर मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं होने के बावजूद सामान बेचते मिले। तीनों का चालान कर दिया गया है। विजिलेंस टीम के आने की सूचना पर रिजर्वेशन काउंटर समेत स्टेशन पर खड़े दलालों और वेंडरों में हड़कंप मच गया। भनक लगते ही कई अवैध वेंडर भूमिगत हो गए। शनिवार दोपहर को विजलेंस टीम के सदस्यों ने आरपीएफ के के साथ मिलकर रिजर्वेशन काउंटर के बाहर छापा मारा। इस दौरान विजलेंस ने भूपतवाला निवासी सुनील पुत्र रामपाल को टिकट बेचते हुए रंगे हाथ दबोचा। बाद में टीम ने प्लेटफार्म संख्या एक में चेकिंग के दौरान राजकुमार और दिनेश पाल को अवैध तरीके से सामना बेचते हुए पकड़ा। बताया जा रहा है कि पकडे़ गए वेंडरों का मेडिकल कुछ दिन पूर्व ही समाप्त हो गया था। स्टेशन पर विजिलेंस टीम के आने की सूचना पर टिकट दलालों और अवैध वेंडर में हड़कंप मच गया। कार्रवाई होती देख अवैध कारोबार में जुटे ज्यादातर लोग स्टेशन छोड़ भाग खड़े हुए। आरपीएफ थाना प्रभारी डीएस चौहान ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है। उन्होंने अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही। |