जीवधारा रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म धंसा by RailEnquiry Admin on 10 July, 2018 - 11:24 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | जीवधारा रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म धंसा on 10 July, 2018 - 11:24 AM | |
जीवधारा रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित एक और दो प्लेटफार्म निर्माण के बाद पहली बरसात में ही धंस गया है | प्लेटफार्म के धंसने से बने गड्ढे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं | ट्रेन पर चढ़ने व उतरने के क्रम में में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है | इस सम्बन्ध में स्टेशन मास्टर ने कहा कि प्लेटफार्म के धसने की सूचना दूरभाष एवं मेमो के माध्यम से इंजीनियरिंग विभाग को दी गयी है | बताया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म एक और दो के निर्माण पर करोड़ों रूपए खर्च किये गए | वहीं निर्माण के नौ माह में ही प्लेटफार्म के धसने के कारण यह लोगों के लिए जान पर आफत बन गया है | इस सम्बन्ध में रेलखंड के आई ओ डब्लू ने बताया कि जीवधारा पीपरा, महवल आदि कई प्लेटफार्म का निर्माण एक साथ अरेराज कंस्ट्रक्शन द्वारा वर्ष 2017 में कराया गया है | प्लेटफार्म एक पर रेल इलेक्ट्रिक की एजेंसी द्वारा कराये गए कार्य के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है जिसके लिए उक्त एजेंसी के विरुद्ध 5 लाख का डैमेज शूट किया गया है | |