जीएम ने जाना विद्युतीकरण की मुश्किलें by RailXpert on 18 September, 2012 - 04:00 PM | ||
---|---|---|
RailXpert | जीएम ने जाना विद्युतीकरण की मुश्किलें on 18 September, 2012 - 04:00 PM | |
गोरखपुर : रेलवे विद्युतीकरण के महाप्रबंधक जगदेव कालिया पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार से ही गोरखपुर मुख्यालय में जमे हुए हैं। वह 20 तक यहां की जिम्मेदारी संभालेंगे। पहले दिन उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की और राजभाषा सप्ताह का उद्घाटन किया। दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने वाराणसी मंडल के विद्युतीकरण का हाल जाना। विभागीय सूत्रों के अनुसार विद्युतीकरण के स्थानीय अधिकारियों के साथ उन्होंने वैशाली एक्सप्रेस से छपरा स्टेशन तक की यात्रा की। रास्ते में उन्होंने आ रही दिक्कतों को जाना। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया। उनका कहना था कि हर हाल में निर्धारित समय के अंदर कार्य पूरा हो जाना चाहिए। शाम तक वह बाघ एक्सप्रेस से गोरखपुर लौट आए। उल्लेखनीय है कि वाराणसी मंडल का कार्य सवारी गाड़ी की तरह चल रहा है। रेल प्रशासन का कहना है कि दिसंबर 2013 तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा करा लिया जाएगा। |