जीआरपी को बददुआ से निजात अब नहीं फैलेगी शव की बदबू by irmafia on 24 July, 2012 - 09:19 AM | ||
---|---|---|
irmafia | जीआरपी को बददुआ से निजात अब नहीं फैलेगी शव की बदबू on 24 July, 2012 - 09:19 AM | |
दरभंगा जंक्शन पर अज्ञात शव से फैलने वाली उबकाई लाने वाली दुर्गध अब आम यात्रियों के साथ ही रेलकर्मियों व जीआरपी को परेशान नहीं करेगी। शव को सुरक्षित रखने के लिए भी जद्दोजहद नहीं करनी होगी। न शव की ही दुर्गति होगी। इन सभी समस्याओं का निदान सोमवार को प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से रेलवे को उपलब्ध कराए गए मॉर्च्यूरी चैंबर से हो गया है। डीआरएम सत्यप्रकाश त्रिवेदी को फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार ने जंक्शन पर इसे हस्तगत कराया जिसे उन्होंने जीआरपी थानाध्यक्ष केदार प्रसाद को सौंप दिया। श्री कुमार ने बताया कि इसे चंडीगढ़ से 1.12 लाख में बनवा कर मंगवाया गया है। बिजली से इसे कनेक्ट कर दिए जाने के बाद यह फ्रीजर का काम भी करेगा और इसमें रखा जाने वाला शव भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने आगे भी सहयोग का भरोसा दिलाया। डीआरएम श्री त्रिवेदी ने इसके लिए फाउंडेशन के प्रति आभार जताया और कहा कि इस कार्य से मानवीय धर्म का पालन हुआ है। कई ऐसे कार्य हैं जिसे चाह कर भी पूरा करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे काम अगर स्वयंसेवी संस्थाएं करती हैं तो वह काबिले तारीफ है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को मॉर्च्यूरी चैंबर के लिए बिजली सुविधा मुहैया कराने और उसे रखने की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सीनियर डीसीएम सह पीआरओ एमएआई हुमायूं, एसएस एन. एम. झा, वाणिज्य अधीक्षक एन. एम. झा, डीसीआई वरुण कुमार सिंह, सीआरएस गौरीशंकर सिंह, फाउंडेशन के सह राज्य समन्वयक अनीस सिद्दीकी, शिवनाथ चौधरी आदि मौजूद थे। |