जल्द ही रेलवे में एसी का सफर होगा सस्ता by RailEnquiry Admin on 03 July, 2017 - 09:43 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | जल्द ही रेलवे में एसी का सफर होगा सस्ता on 03 July, 2017 - 09:43 AM | |
आम यात्रियों को सस्ता एसी सफर करवाने की योजना रेलवे बना रहा है | ये योजना एसी किराये में कटौती का नहीं है जबकि नए इकॉनमी ऐसी क्लास जल्द ही ट्रेनों में जोड़े जाएंगे जिनका किराया कम होगा | इन डिब्बों का किराया ऐसी तृतीय श्रेणी के किराये से कम होगा | रिजर्वेशन करते समय यात्रियों को ऐसी इकॉनमी का विकल्प दिया जाएगा | प्रस्तावित फुल एसी ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी के अलावा 'इकॉनमी एसी क्लास' के 3 टियर कोच होंगे। इकॉनमी एसी क्लास बाकी अन्य तीन एसी श्रेणियों के कोच के अलावा लगाया जाएगा | इन डिब्बों में यात्रियों को कम्बल की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इन डिब्बों का तापमान 24 से 25 डिग्री के पास रखा जाएगा | आपको बता दें कि रेलवे द्वारा एक पूर्ण एसी ट्रेन प्रस्तावित है। इस वातानुकूलित ट्रेनों में एक नया फीचर यानी ऑटोमेटिक दरवाजे भी होंगे। रेलवे का प्लान चुनिंदा रूटों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के सफर को आरामदायक बनाने का है| |