Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 23, 2017 - 13:43:08 PM


Title - जरूरत स्लीपर की लग रहे अतिरिक्त एसी कोच भीड़ में भी रेलवे ध्यान दे रहा अपनी कमाई पर
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 23, 2017 - 13:43:08 PM

छठ पर्व में यूपी बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह से यात्रियों से लदी हुई चल रही है l साउथ बिहार, बेतवा, सारनाथ, गोंदिया , दरभंगा सिकंदराबाद, बिलासपुर पटना एक्सप्रेस और ऐसी कई सारी गाड़ियां जिनमें छठ पर्व पर भारी संख्या में बाहर कार्यरत लोग आते हैं सीट ना मिल पाने के कारण किसी तरह से खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं l

इन ट्रेनों में वेटिंग ढाई सौ के पार चल रही है l सबसे ज्यादा परेशानी स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है l इतनी भीड़ के बावजूद यात्रियों को कोई सुविधा मिल सके यह सोचने के बजाय रेलवे अपनी कमाई करने में लगा हुआ है l सबसे ज्यादा भीड़ स्लीपर में ही होती है परंतु फिर भी रेलवे अतिरिक्त एसी कोच की सुविधाएं यात्रियों को दे रहा है क्योंकि एसी कोच से ही रेलवे को सबसे ज्यादा आय होती है l

दुर्ग से राजेंद्र नगर जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस कि स्लीपर कोच में करीब 400 वेटिंग पहुंच गई है लेकिन इस ट्रेन में सोमवार से  अतिरिक्त एसी कोच लगाने का निर्णय किया गया है इस ट्रेन में ऐसी दो शह 3 के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे l

इसी तरह सारनाथ एक्सप्रेस और सिकंदराबाद में भी स्लीपर क्लास में वेटिंग भले ही 200 के पास पहुंच रही हो परंतु ट्रेनों में एसी कोच ही अतिरिक्त रूप से जोड़े जाएंगे l दूसरी तरफ रेलवे अफसरों के अनुसार रेलवे अभी वेटिंग पर नजर रख रही है जिसके अत्यधिक बढ़ने पर अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जा सकते हैं l बिलासपुर पटना एक्सप्रेस में भी यात्रियों की भारी भीड़ है परंतु स्लीपर कोच और लगाए जाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है l यात्रियों को वेटिंग टिकट के साथ ही यात्रा करना पड़ रहा है l

-Hindi-