जयपुर में भारी बारिश,6 की मौत;कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर अटकीं by Mafia on 22 August, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
Mafia | जयपुर में भारी बारिश,6 की मौत;कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर अटकीं on 22 August, 2012 - 06:00 PM | |
जयपुर व आस-पास के इलाकों में हुई भारी बारिश से रेलवे ट्रैक के बीच बारिश का पानी जमा होने से रेल यातायात प्रभावित रहा। जयपुर से होकर गुजरने वाली करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेने अपने निर्घारित समय से करीब 3 से 4 घंटे देरी से रवाना हुई। ट्रैक के बीच बारिश का पानी भरने पर रेलवे ने एहतियात के तौर पर हरिद्वार अहमदाबाद, दिल्ली जोधपुर मंडोर, राजधानी एक्सप्रेस, अमृतसर जयपुर और कोटा जयपुर सवारी गाडियों को जगतपुरा, गांधी नगर, दुर्गापुरा और जयपुर जंक्शन पर रोके रखा। बुधवार सुबह छह बजे बाद से ट्रैक पर जमा पानी हटने पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। दौसा में भी दो ट्रेनें खड़ी रहीं। मुख्य सड़कों पर कई जगह दो-दो फीट पानी जमा हो जाने से यातायात व्यवस्था चरमराई गई। तेज बारिश के चलते आगरा रोड पर यातायात को रोक दिया गया। पुराना घाट आगरा रोड पर 1981 जैसे बाढ़ के हालात बन गए। कई जगह पांच-पांच किलोमीटर तक का जाम लगा हुआ है। |