जयपुर-आगरा शताब्दी का तोहफा by riteshexpert on 31 October, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | जयपुर-आगरा शताब्दी का तोहफा on 31 October, 2012 - 06:00 PM | |
आगरा: रेलवे ने आगरावासियों को दीपावली तोहफा दिया है। जयपुर-आगरा शताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल गई है। मंगलवार को इस ट्रेन का ट्रायल सफल रहा। नॉन स्टॉप ट्रेन साढ़े तीन घंटे में जयपुर पहुंच जाएगी। रेल बजट 2009-10 में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने जयपुर-आगरा शताब्दी चलाने की घोषणा की थी। लेकिन कोच न मिलने के कारण ट्रेन के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। दिसंबर 2011 में फिर से ट्रेन के संचालन के जोर-शोर से प्रयास शुरू हुए। उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद जोन के अफसरों ने फिर रेलवे बोर्ड व मंत्रालय को पत्र लिखा। इस पर ट्रेन के संचालन की मंजूरी मिल गई। मंगलवार सुबह 7.05 बजे 11 कोच की ट्रेन जयपुर से आगरा के लिए रवाना हुई। ट्रेन चालक अजय गुप्ता, गार्ड प्रमोद कुमार सहित ट्रेन में आधा दर्जन से अधिक इंजीनियर सवार थे। ट्रेन की स्पीड को चेक किया गया। नई ट्रेन सुबह 8.30 बजे बांदीकुई पहुंची और करीब दो घंटा 10 मिनट खड़ी रही। इसके बाद 1.05 बजे आगरा फोर्ट पहुंची, जहां ट्रेन चालक का स्वागत किया गया। इस दौरान रेलवे के आला अधिकारी भी पहुंच गए। देर शाम ट्रेन फोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ललित वोहरा ने बताया कि जल्द ही ट्रेन के संचालन की तारीख घोषित की जाएगी। ट्रेन दीपावली के आसपास चलने की उम्मीद है। |