जमशेदपुर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर हुआ गिरफ्तार by RailEnquiry Admin on 11 November, 2017 - 01:12 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | जमशेदपुर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर हुआ गिरफ्तार on 11 November, 2017 - 01:12 PM | |
जमशेदपुर स्टेशन पर खड़कपुर निवासी साबिर खान गुरुवार की रात पूछताछ केंद्र के पास खड़ा था l इसी बीच जुगसलाई गौरी शंकर रोड निवासी मोहम्मद अनवर ने साबिर खान का पर्स चोरी कर लिया l साबिर ने मामले की शिकायत जीआरपी थाना में गुरुवार की रात को कर दी l जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने CCTV कैमरा खंगाला जिसमें साबिर ने अनवर को देख कर पहचान लिया l इसके बाद जवान पूछताछ केंद्र के पास आए जहां अनवर दूसरे यात्री को शिकार बनाने की ताक में था l वहां से आरपीएफ जवानों ने उसे दबोच लिया l अनवर की तलाशी लेने पर उसके पॉकेट से चोरी किया हुआ पर्स बरामद कर लिया गया है l पर्स से कुल 3700 रुपए पुलिस ने जब्त किए l |