जबलपुर जाने वाली चार ट्रेनें 31 जून तक मदन महल रेलवे स्टेशन तक चलेंगी by RailEnquiry Admin on 02 May, 2018 - 12:10 PM | ||
---|---|---|
![]() | जबलपुर जाने वाली चार ट्रेनें 31 जून तक मदन महल रेलवे स्टेशन तक चलेंगी on 02 May, 2018 - 12:10 PM | |
जबलपुर रेलवे स्टेशन में विधुतीकरण के कार्य के कारण जबलपुर रेलवे स्टेशन से होकर आने एवं जाने वाली गाड़ियों को निकटतम रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है | जबकि चार ऐसी ट्रेनें हैं जो नागपुर मंडल से चलती है और 31 जून तक इन ट्रेनों जबलपुर स्टेशन से चार किलोमीटर दूर मदन महल रेलवे स्टेशन पर निरस्त कर दिया जाएगा और वहीँ से चलायी जाएंगी | ये चार गाड़ियां इस प्रकार हैं -
|