Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 11, 2017 - 22:42:40 PM


Title - जबलपुर और कोयंबटूर सुपर फास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 11, 2017 - 22:42:40 PM

जबलपुर और कोयंबटूर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट विशेष सप्ताहिक ट्रेन के चलने की अवधि को 2 अप्रैल 2018 तक बढ़ा दिया गया है

गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर - कोयंबटूर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष जबलपुर से सुबह 11:00 बजे हर शनिवार को प्रस्थान करेगी I यह गाड़ी कोयंबटूर तीसरे दिन सुबह 3:40 पर  पहुंचेगी l

दूसरी तरफ से गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर - जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष हर सोमवार को शाम 7:00 बजे कोयंबटूर से प्रस्थान करेगी और जबलपुर तीसरे दिन  10:20 पर पहुंचेगी l

इस गाड़ी में कुल 19 कोच लगाए जाएंगे जिसमें संमिश्र (2 टीयर एसी + 3 टीयर एसी) - 01 कोच, तीन टीयर एसी - 02 कोच, स्लीपर - 10 कोच, जनरल - 04 कोच, एसएलआर - 02 कोच होंगे

दोनों तरफ से स्टॉपपेज -
नरसिंहपुर, गदरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, इगतपुरी, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुन, रत्नागिरि, कणकवली, कुडाल, थिविम, मडगांव, कारवार, कुमटा, मुकाम्बिका रोड बेंदुर, उडुपी, मुल्की, मंगल्लूर, कासारगोड, कान्हंगाद, पय्यानूर, कन्नूर, थलासारी, वड़करा, कोझीकोड, तिरूर, सोरुरूर जंक्शन और पालघाट

-HINDI-