जनता एक्सप्रेस के इंजन पर फेके गए पत्थर by RailEnquiry Admin on 11 July, 2018 - 11:27 AM | ||
---|---|---|
![]() | जनता एक्सप्रेस के इंजन पर फेके गए पत्थर on 11 July, 2018 - 11:27 AM | |
सिहोरा से डुंडी के बीच जनता एक्सप्रेस पर किसी ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस घटना से इंजन में एलपी साइड का कांच टूट गया। जानकारी के मुताबिक जब ट्रेन कटनी पहुंची तो आरपीएफ ने लोको पायलट से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। एलटीटी से भागलपुर जा रही ट्रेन 13202 जनता एक्सप्रेस शाम 5.52 पर सिहोरा से कटनी की ओर रवाना हुई । डुंडी स्टेशन पहुंचने से पहले ही लाइन के पास लगी झाड़ियों में छिपे असामाजिक तत्वों ने इंजन पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया, जिससे इंजन में लगा कांच टूट गया। हालांकि इस घटना से ड्राइवर को किसी तरह की चोट नहीं आई। |