छपरा तक चलेगी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस- by greatindian on 23 July, 2012 - 12:01 AM | ||
---|---|---|
greatindian | छपरा तक चलेगी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस- on 23 July, 2012 - 12:01 AM | |
वाराणसी।। रेल प्रशासन ने रेल बजट में की गई घोषणा के तहत सूरत से वाराणसी के बीच चलने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का विस्तार 20 जुलाई से छपरा तक करने का फैसला किया है। 16-17 नवंबर 2012 से इस ट्रेन का परिचालन नए नंबर 19045-19046 से किया जाएगा।पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन के मार्ग विस्तार का शुभारंभ 20 जुलाई को छपरा से किया जाएगा। ट्रेन छपरा से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह नौ बजे प्रस्थान करेगी और बलिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज और जौनपुर के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से 17.30 बजे छूटकर पूर्व निर्धारित मार्ग और ठहराव के साथ दूसरे दिन 18.50 बजे सूरत पहुंचेगी।इसी प्रकार, सूरत से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 9.35 बजे छूटकर पूर्व निर्धारित मार्ग और ठहराव के साथ दूसरे दिन वाराणसी पहुंचेगी और दिन में 11.00 बजे वाराणसी से छूटकर जौनपुर, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ व बलिया के रास्ते 18.35 बजे छपरा पहुंचेगी। इस गाड़ी में 23 कोच लगेंगे, जिनमें साधारण श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित श्रेणी के तीन, एक पेंट्रीकार और एसएलआर-एसएलआरडी के दो कोच शामिल हैं। |