चोपन के आसपास के गांवों के लिए ट्रेनों के ठहराव के लिए सौंपा ज्ञापन by RailEnquiry Admin on 25 November, 2017 - 01:45 PM | ||
---|---|---|
![]() | चोपन के आसपास के गांवों के लिए ट्रेनों के ठहराव के लिए सौंपा ज्ञापन on 25 November, 2017 - 01:45 PM | |
ट्रेनों का ठहराव ना होने से आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का एकमात्र साधन इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव के बिना काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l ट्रेनों के रुकने का एक मात्र स्थान खुल दिल रोड रेलवे स्टेशन है l एक माह से सुपर पैसेंजर के चोपन से शक्तिनगर तक ना चलने से पांच गांवों के हजारों ग्रामीण यात्रियों को काफी मुश्किलें सामने आ रही हैं l भाजपा कार्यकर्ता के नेतृत्व में सैंकड़ों ग्रामीण चोपन स्थित मंडल यातायात प्रबंधक के कार्यालय पहुंचकर ट्रेनों के ठहराव के लिए मांग पत्र सौंपा l यह भी कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे l |