चेन पुलिंग के कारण चालीस मिनट तक खड़ी हो गयी अंत्योदय एक्सप्रेस by RailEnquiry Admin on 30 March, 2017 - 01:05 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | चेन पुलिंग के कारण चालीस मिनट तक खड़ी हो गयी अंत्योदय एक्सप्रेस on 30 March, 2017 - 01:05 PM | |
बुधवार को एलटीटी - टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस 40 मिनट तक एक ही जगह चेन पुलिंग की वजह से खड़ी रह गयी| ट्रेन जैसे ही चली, अचानक ही दो डिब्बों से चेन पुलिंग कर दी गयी| चूँकि इस ट्रेन के सभी कोच एलएचबी हैं जिस कारण चैन पुलिंग के बाद ट्रेन को दोबारा चलाने के लिए सामान्य कोच की तरह ब्रेक्स को वापस रिसेट नहीं किया जा सकता| इन डिब्बों में चाबी लगती है तब जाकर कहीं ब्रेक्स रिसेट होते हैं| |