चटकी पटरी से गुजरी शताब्दी, हादसा टला, झटका लगने के बाद ड्राइवर ने दी सूचना by RailEnquiry Admin on 26 November, 2017 - 10:55 AM | ||
---|---|---|
![]() | चटकी पटरी से गुजरी शताब्दी, हादसा टला, झटका लगने के बाद ड्राइवर ने दी सूचना on 26 November, 2017 - 10:55 AM | |
रेलवे चाहे कितने भी दावे कर ले लेकिन टूटी हुई लाइनों पर ट्रेनों का दौड़ना नहीं रुक रहा है कुछ ऐसा ही शनिवार को भी हुआ जब नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस मुरादाबाद के पास टूटी हुई रेल पटरी के ऊपर से गुजर गई l हालांकि जैसे ही सूचना मिली तकनीकी टीम ने पहुंचकर लाइन को ठीक कर दिया परंतु ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति तो बन ही गई थी संयोग ही रहा कि कोई भी डिब्बा पटरी से नहीं उतरा l |