घलकलां रेलवे स्टेशन : मूलभूत सुविधाओं का आभाव by RailXpert on 12 September, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
RailXpert | घलकलां रेलवे स्टेशन : मूलभूत सुविधाओं का आभाव on 12 September, 2012 - 12:00 AM | |
घलकलां (मोगा):जिले में पड़ते गांव घलकलां स्थित रेलवे स्टेशन पर न पीने के पानी की सुविधा और न ही शौचालय की। जबकि यहां से रोजाना सैकड़ों यात्री आते जाते हैं। इसके साथ ही यहां की इमारत भी जर्जर हो चुकी है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। यह सब जानते हुए भी अधिकारी खामोश हैं।घलकलां रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर- लुधियाना जाने वाली लगभग 12 गाड़ियां रोजाना अप-डाउन करती हैं और सभी गाड़ियां यहां रुकती हैं। मगर यहां यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी प्रबंध नहीं है। रोजाना ट्रेन से सफर करने वाली गांव निवासी जोगिंदर सिंह, लक्ष्मण सिंह, राज सिंह, राज रानी, सर्बजीत कौर आदि का कहना है कि रेल का किराया सस्ता होने के चलते वह रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी व शौचालय का प्रबंध न होने के चलते परेशानी का समाना करना पड़ता है। यही नहीं रेलवे स्टेशन पर लाइटें बंद होने के चलते रात के समय अंधेरा पसरा रहता है, जिससे यात्रियों में भय रहता है। इसके अलावा स्टेशन की बिल्डिंग व क्वार्टर भी खंडहर होते जा रहे हैं।गांव के सरपंच सुखविंदर कौर का कहना है कि स्टेशन पर रोजाना सैकड़ों यात्री आते हैं, लेकिन यहां कोई सुविधा नहीं है। शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं देते। घलकलां के स्टेशन मास्टर लखविंदर सिंह का कहना है कि विभाग को जर्जर बिल्डिंग व क्वार्टरों के बारे में अवगत करवा दिया गया है। विभाग की ओर से भी बिल्डिंग व क्वार्टरों को कंडम घोषित किया गया है। बिल्डिंग का ठेका पास होने के बावजूद निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिल्डिंग की देखरेख की जिम्मेवारी इंजीनियंिरग विभाग की है। |