घंटे भर तक छात्रों ने किया ट्रैक जाम, दो दर्जन गिरफ्तार by railenquiry on 19 August, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | घंटे भर तक छात्रों ने किया ट्रैक जाम, दो दर्जन गिरफ्तार on 19 August, 2012 - 09:00 PM | |
पटना: पिछले दस दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को ले आंदोलन कर रहे आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के सदस्यों ने पटना विवि पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। वे जबरन ट्रेन के आगे लेट गए और घंटे भर तक पटना-दीघा घाट सवारी गाड़ी को रोके रखा। इस आंदोलन की सूचना रेल प्रशासन को पूर्व में दी गई थी, इसलिए वह सतर्क था। हालांकि ट्रैक खाली कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने जमकर लाठियां भांजी। एक घंटे तक स्टेशन परिसर में आंदोलनकारी छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। इस क्रम में आरपीएफ ने दो दर्जन से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। डीआरएम ललित मोहन झा ने रेलवे ट्रैक जाम न होने देने के लिए टर्मिनल पर आरपीएफ व जीआरपी के सुरक्षाकर्मियों की पूरी तैनाती कर रखा था। जैसे ही एआइएसएफ के सदस्य नारेबाजी करते टर्मिनल पहुंचे, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया। बाद में कुछ छात्र दूसरे गेट से एक-एक कर घुस गए और टर्मिनल पर खड़ी दीघा घाट सवारी गाड़ी के आगे ट्रैक पर लेट गए। देखादेखी अन्य छात्र भी पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। आरपीएफ की ओर से शुरू में काफी धैर्य का परिचय दिया गया। लेकिन जब घंटे भर तक ट्रैक खाली नहीं हुआ तो उन्होंने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इस क्रम में कुछ छात्रों को मामूली चोटें भी आई। आंदोलन करने वालों में एआइएसएफ के धर्मेन्द्र कुमार, राजेश, गौरव, रोहित, नवनीत, विवेक, रामसुंदर, अभिमन्यु, रंजीत, मनोहर, सौरभ समेत सैकड़ों छात्र शामिल थे। |