गरीब रथ में आसानी से मिलेगा बेडरोल by Jitendar on 23 October, 2012 - 03:30 PM | ||
---|---|---|
Jitendar | गरीब रथ में आसानी से मिलेगा बेडरोल on 23 October, 2012 - 03:30 PM | |
इलाहाबाद : गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों में अब बेडरोल नहीं मिलने की समस्या नहीं आएगी, लेकिन इसके लिए यात्रियों को टिकट के लिए आवेदन करते समय आरक्षण फार्म में ही मांग करना होगा। ट्रेनों की एसी बोगियों में यात्रियों को बेडरोल मुहैया कराया जाता है जिसका पैसा उनके टिकट में जुड़ा रहता है किंतु गरीब रथ श्रेणी की ट्रेनों में यात्रियों को 25 रुपये नकद भुगतान करने पर चादर और तकिया दिया जाता है। इसके चलते कई बार समस्या उठ खड़ी हुई। असल में पहले से मांग नहीं होने से अनुमान के आधार पर कोचों में कुछ अदद बेड रोल रखवा दिए जाते थे। मांग ज्यादा होने पर कुछ यात्रियों को बेडरोल नहीं मिल पाता था। इसको लेकर कई दफा कोच अटेंडेंट और यात्रियों के बीच झगडे़ की नौबत भी आई। शिकायत पर रेलवे बोर्ड ने यह व्यवस्था दी है कि गरीब रथ ट्रेनों के यात्री बेडरोल की मांग टिकट आरक्षित कराते समय कर सकते हैं। जिससे उन्हें बेडरोल मुहैया कराने में कोई दिक्कत न आए। बोर्ड की ओर से 18 अक्टूबर को जारी निर्देश में यह व्यवस्था छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर की जा रही है। परिणाम अच्छे आए तो इसको जारी रखा जा सकता है |