गंदगी से खुद जंग लडें़गे रेलयात्री by nikhilndls on 15 May, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | गंदगी से खुद जंग लडें़गे रेलयात्री on 15 May, 2012 - 12:00 AM | |
इलाहाबाद : लंबी दूरी की ट्रेनों में शौचालयों की सफाई की समस्या बड़ी है। सफाई के बावजूद गंदगी से निजात नहीं मिल रही है जिससे यात्रियों के साथ रेलवे भी परेशान है। इस समस्या से निबटने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों के हाथ में फिनायल की बोतल देकर एक नई पहल की है जिसका उपयोग वे शौचालय को स्वच्छ बनाने में करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे में भी इसके अमल पर विचार किया जा रहा है। ट्रेनों में सफाई नहीं होने और शौचालयों के गंदे रहने की यात्रियों की आमतौर पर शिकायत रहती है। लंबी दूरी की ट्रेनों में यह समस्या ज्यादा आती है। इसके मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 30 घंटे से भी अधिक दूरी तय करके गंतव्य पर पहुंचने वाली दूरंतो श्रेणी ट्रेनों में वातानुकूलित कोच के यात्रियों की शिकायत को दूर करने का फैसला लिया जिसमें उन्हें बेड रोल व चादर के साथ फिनायल की तरह ही स्प्रे की बोतल दी जा रही है। इसका उपयोग कर वह शौचालय को प्रयोग से पहले स्वच्छ बना सकेंगे। यह सुविधा अभी प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है। रेल सूत्रों के मुताबिक फिनायल की तरह का स्प्रे प्रोडक्ट पूरी तरह से हर्बल है। प्रयोग के बाद यात्रियों को हाथ साफ करने के लिए सोप स्ट्रिप भी दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इसके लिए यात्रियों से कोई पैसा भी नहीं लिया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अप्रूवल के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रयोग को लेकर उत्तर मध्य रेलवे में भी चर्चा चल रही है। भविष्य में यहां भी दूरंतो जैसी ट्रेनों में इस तरह की सुविधा यात्रियों को मिल सकती है। -------- दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से शुरू की गई यह योजना सफाई के लिहाज से काफी अच्छी है। इससे यात्रियों की सफाई के प्रति शिकायत दूर हो सकेगी। -संदीप माथुर, सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद। |