गंगा सतलज लुधियाना एक्सप्रेस को मिला एलएचबी रेक by RailEnquiry Admin on 25 April, 2018 - 05:47 PM | ||
---|---|---|
![]() | गंगा सतलज लुधियाना एक्सप्रेस को मिला एलएचबी रेक on 25 April, 2018 - 05:47 PM | |
25 अप्रैल से धनबाद - फिरोजपुर गंगा सतलज लुधियाना एक्सप्रेस एलएचबी बोगियां लगेंगी | हालाँकि अभी तक सभी रेक एलएचबी डिब्बों के साथ नहीं हैं जिस कारण हर तीसरे दिन ये ट्रेन पुराने डिब्बों के साथ चलेगी | गंगा-सतलज के सभी रेक को एलएचबी करने के लिए चार रेक की जरूरत है। चौथी रैक में गार्ड ब्रेक और सेकेंड एसी डिब्बे कम पड़ रहे हैं जिस कारण रेलवे ने पुराने रेक से ही ट्रेन चलने का निर्णय लिया है | |