खड़गपुर-हावड़ा संभाग में हैवी ट्रैफिक by eabhi200k on 23 July, 2012 - 12:01 AM | ||
---|---|---|
eabhi200k | खड़गपुर-हावड़ा संभाग में हैवी ट्रैफिक on 23 July, 2012 - 12:01 AM | |
खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : तृणमूल कांग्रेस की कोलकाता में रैली व सावन महीने में बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की अतिरिक्त भीड़ के चलते शनिवार को हावड़ा-खड़गपुर संभाग का रेल ट्रैफिक हेवी माना गया। इस स्थिति में दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, क्योंकि इस दिन वैसे भी ट्रेनों की संख्या कम रहती है। जानकारी के मुताबिक प्रत्येक शनिवार और रविवार के दिन रेलवे प्रशासन खड़गपुर-हावड़ा संभाग में चलने वाली लोकल ट्रेनों की संख्या में कुछ कटौती कर देता है। उस पर कांवरियों और तृणमूल कांग्रेस की कोलकाता में ब्रिगेड रैली के चलते शनिवार को हजारों की संख्या में अतिरिक्त यात्रियों ने संभाग में सफर किया। श्रावण माह में हजारों की संख्या में यात्री तारकेश्वर और बाबा वैद्यानाथ धाम की यात्रा पर कांवर ले कर जाते हैं, इसमें स्थानीय ही नहीं बल्कि ओड़िशा और झारखंड तक के श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसके चलते ट्रेनों में बेहिसाब भीड़ नजर आई। यात्रियों को भीड़ भरे ट्रेनों में सफर करना पड़ा। विभिन्न स्टेशनों पर भी यात्रियों की अस्वाभाविक रेलमपेल बनी रही, जो देर शाम तक यथावत रही। हावड़ा की ओर जाने और वहां से लौटने वाली लोकल ट्रेनों में तो मानो तिल धरने की जगह नहीं रही। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक विवेक कुमार ने शनिवार को अतिरिक्त संख्या में यात्रियों की आवाजाही की बात स्वीकार की। |