कुमारधुबी स्टेशन में शौचालय निर्माण पर लगी रोक हटी by RailEnquiry Admin on 07 February, 2018 - 07:37 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | कुमारधुबी स्टेशन में शौचालय निर्माण पर लगी रोक हटी on 07 February, 2018 - 07:37 PM | |
स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुमारधुबी स्टेशन परिसर में नगर परिषद् के द्वारा निर्माण कराये जा रहे शौचालय पर रेलवे द्वारा रोक लगाए जाने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद आसनसोल रेल मंडल हरकत में आया और रेलवे की तरफ से इस निर्माण पर लगी रोक हटा दी | सोमवार को आसनसोल रेल मंडल के डिविशनल इंजीनियर के आदेश के बाद रेलवे और नगर परिषद् के अधिकारियों के बीच में वार्ता हुयी | सिटी मैनेजर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे व अर्बन डेवलपमेंट के बीच हुए एमओयू के तहत शौचालय का निर्माण करना है | इसी के तहत कुमार धुबी स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिये मॉडुलर शौचालय का निर्माण किया जा रहा था | वहीँ स्टेशन के विश्रामगृह में स्थित शौचालय के बंद होने के सवाल पर स्टेशन मास्टर ने कहा कि यात्रियों द्वारा गंदा करने के कारण मंडल के अधिकारियों ने इसे बंद करने का आदेश दे दिया था | |