कुंभ मेले के लिए रेलवे खोलेगा 140 अतिरिक्त टिकट बिक्री खिड़कियां by RailEnquiry Admin on 11 November, 2017 - 12:24 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | कुंभ मेले के लिए रेलवे खोलेगा 140 अतिरिक्त टिकट बिक्री खिड़कियां on 11 November, 2017 - 12:24 PM | |
2019 में होने वाले कुंभ मेले के लिए रेल महकमा इस बार बड़ा इंतजाम करने जा रहा है l भीड़ को अलग-अलग स्टेशनों में बांटने के लिए इस बार नैनी और इलाहाबाद जंक्शन के साथ छिवकी में भी अतिरिक्त इंतजाम किया जाएगा l कुंभ मेले में रेलवे ने 140 अतिरिक्त टिकट खिड़कियां खोलने की तैयारी की है l मेला क्षेत्र में रेलवे के दो शिविर इस बार बनाने की तैयारी है जहां पांच पांच जनरल टिकट काउंटर और 11 रिजर्वेशन सेंटर खोले जाएंगे l एक इंक्वायरी काउंटर भी वहां खोला जाएगा l कुंभ मेला 2019 की व्यवस्थाओं के लिए इलाहाबाद मंडल ने प्रस्ताव बनाकर जोनल मुख्यालय को भेज दिया है l इसके तहत व्यापक इंतजाम के लिए खाका खींचा गया है जंक्शन और नैनी के साथ ही छिवकी में भी 4 यात्री बाड़े बनाने की तैयारी की गई है l यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए हर बाड़े में टी सी की ड्यूटी लगाई जाएगी; इसके अलावा वहां पर एक खानपान काउंटर और एक जनरल टिकट खिड़की भी खोली जाएगी l |