कुंभ में दौड़ेगी दो इंजन वाली टेनें by railgenie on 02 October, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | कुंभ में दौड़ेगी दो इंजन वाली टेनें on 02 October, 2012 - 03:00 PM | |
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कुंभ में यात्रियों को तमाम सुविधा मुहैया कराने के साथ उत्तर मध्य रेलवे(उमरे) ने टेन परिचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए भी योजनाएं तैयार की हैं। इसके तहत दो इंजनयुक्त टेनों का भी संचालन किया जाएगा। इससे रेल परिचालन में रनिंग स्टॉफ को सुविधा होने के साथ स्पेशल टेनों की भीड़ में जंक्शन पर जाम लगने की नौबत नहीं आएगी। कुंभ मेले के दौरान उमरे ने आसपास के क्षेत्रों में जाने वाली स्पेशल टेनों में दो इंजन लगाकर संचालित करने की योजना तैयार की है जिसमें एक इंजन आगे की तरफ और दूसरा टेन के पीछे की ओर लगाया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि रेल इंजन की बिना शंटिंग कराए टेन को आगे और पीछे की दिशा में रवाना किया जा सकेगा। इससे इंजन की शंटिंग में लगने वाले वक्त की बचत होने के साथ ही प्लेटफार्म भी फंसा नहीं रहेगा जिससे अन्य टेनों का परिचालन किया जा सकेगा। रेलवे अफसरों के अनुसार दो इंजन वाली टेनें कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी के साथ इलाहाबाद-मुगलसराय और मानिकपुर रूट पर प्लान की गई हैं। इनमें कानपुर, चुनार, वाराणसी, मुगलसराय, विंध्याचल के बीच चलने वाली रुटीन गाड़ियां भी शामिल हैं। |