एसजीपीसी मेंबर पहुंचाएंगे लोगों की आवाज by AllIsWell on 22 September, 2012 - 06:01 PM | ||
---|---|---|
AllIsWell | एसजीपीसी मेंबर पहुंचाएंगे लोगों की आवाज on 22 September, 2012 - 06:01 PM | |
मोहाली। चंडीगढ़ से अमृतसर के लिए शुरू की गई इंटरसिटी एक्सप्रेस को मोहाली में स्टॉपेज देने का बीड़ा अब एसजीपीसी मेंबर उठाएंगे। अमर उजाला द्वारा इस संबंध में शुरू की गई मुहिम से जुड़ते हुए शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबरों ने लोगों की आवाज एसजीपीसी तक पहुंचाने का फैसला किया है। एसजीपीसी मेंबरों का कहना है कि मोहाली में सिख संगतें काफी ज्यादा हैं और अमृतसर आस्था का केंद्र है। जहां रोजाना बड़ा संख्या में लोग दरबार साहिब में मत्था टेकने जाते हैं। अगर इंटरसिटी का स्टॉपेज मोहाली में हो जाता है, तो सारी संगतों को बहुत सहूलियत हो जाएगी। क्योंकि बाई-रोड जाने में परेशानियां और खतरा है। साथ ही पैसे और समय भी ज्यादा लगता है। या फिर वे ट्रेन पकड़ने के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जाएं। इससे अच्छा है कि मोहाली में ही, चाहे दो मिनट का ही स्टॉपेज दिया जाए, स्टॉपेज जरूर होना चाहिए।रेलवे अधिकारियों से मिलेंगे - हरदीप सिंह आजाद लड़कर चुनाव जीते हरदीप सिंह ने कनाडा से फोन पर बातचीत में कहा कि मोहाली में इंटरसिटी का स्टॉपेज जरूर दिया जाना चाहिए। अगर रेलवे को एक्सप्रेस ट्रेन में ज्यादा स्टॉपेज देने में परेशानी है। तो फिर यह ट्रेन मोहाली से ही शुरू की जा सकती है। उस स्थिति में मोहाली के साथ-साथ चंडीगढ़ के साथ लगते एरिया के लोगों को भी सहूलियत मिल जाएगी। पर स्टॉपेज जरूर होना चाहिए। जल्द ही लौटने के बाद वह मोहाली की संगतों को लेकर रेलवे अधिकारियों से मिलेंगे। उन्हें बताएंगे कि मोहाली में स्टॉपेज देने से रेलवे और लोगों, दोनों का फायदा है। |