एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो कल से अनिश्चितकाल के लिए बंद by Mafia on 08 July, 2012 - 08:00 PM | ||
---|---|---|
Mafia | एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो कल से अनिश्चितकाल के लिए बंद on 08 July, 2012 - 08:00 PM | |
नई दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो रविवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद हो जाएगी। सुधार कार्यो का हवाला देते हुए इस मेट्रो लाइन को चलाने वाले कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने इस संबंध में लिखित जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दी है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि मेट्रो लाइन में दरार आने और आशातीत कमाई न होना भी इस लाइन को बंद करने की वजह है। मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा शुक्रवार शाम को पत्र भेजे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि डीएमआरसी ने रिलायंस से पूछा है कि कब तक सुधार कार्य लिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो ने तय तारीख मांगी है। लेकिन देर रात कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया गया था। डीएमआरसी सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट लाइन पर एयरोसिटी स्टेशन के पास मेट्रो लाइन में दरार आ गई थी। इसके अलावा मोहम्मदपुर गांव के घरों में कंपन की शिकायत मिल रही थी। यहां के कुछ घरों की दीवारों में भी दरार आ गई थी। जिसे ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। वहीं कुछ समय पहले डीएमआरसी निदेशक मंगू सिंह ने भी एयरपोर्ट लाइन पर धौलाकुआं से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच पांच छह जगहों पर तकनीकी खामियों की पुष्टि की थी। यही वजह थी कि एयरपोर्ट लाइन की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं बढ़ पाई जबकि दावा यह किया गया था कि मेट्रो लाइन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। डीएमआरसी सूत्रों का यह भी कहना है कि अपेक्षा के अनुरूप कमाई न होना भी इस लाइन को बंद करने की एक वजह है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत चल रही इस सेवा की ओर यात्रियों को लुभाने के लिए कई कोशिशें की गई थीं लेकिन यात्रियों की संख्या में आशातीत वृद्धि नहीं हो पाई। यहां यह भी गौरतलब है कि डीएमआरसी के पूर्व प्रबंध निदेशक ई. श्रीधरन ने भी इस लाइन को कमजोर बताया था। जिसकी वजह से सितंबर 2010 में शुरू होने वाली यह लाइन दिसंबर 2010 में शुरू हुई थी। |