एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन ने दिया धरना by irmafia on 13 May, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
irmafia | एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन ने दिया धरना on 13 May, 2012 - 09:01 PM | |
किशनगंज : शुक्रवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों ने अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना दिया। यूनियन के मुख्य मांगों में नई पेंशन नीति को अविलंब वापस लेना, गेटमैन,पोर्टर,बुकिंग क्लर्क व स्टेशन मास्टर का अधिकतम कार्य अवधि आठ घंटे से अधिक न करना,रेल कर्मचारियों को आवास की समुचित मरम्मत, रोड साइड स्टेशनों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, किशनगंज रेलवे स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला चिकित्सक व एक नर्स की बहाल करना,रेल कर्मियों का बकाया एरियर का भुगतान शीघ्र करना, बुकिंग क्लर्क से एक साथ बुकिंग व पार्सल का कार्य नहीं करवाने, रेलवे कॉलोनी में नालों की समुचित व्यवस्था व साफ सफाई आदि शामिल था। धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे यूनियन के शाखा सचिव राहुल कुमार सिंह ने बताया कि मांगें अविलंब पूरी नहीं की गयी तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जायेगा तथा संगठन के महामंत्री मुनीम सैकिया के निर्देशों के आलोक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मणिकांत झा,सचिव राहुल सिंह, एन.के.सिंह, दिलीप कुमार ठाकुर, के.ठाकुर, सी.डी.सिंह, एन.के.झा, सुकेश कुमार सिंह, दयाशंकर ,उमेश यादव, पी.डेका,एस.चौधरी, ए.के.सिंह, एस.यादव, विजय महतो,एस.शर्मा,रवि शेखर, बबलू देव आदि शामिल थे। |