एनआरएमयू ने किया रेल अधिकारियों का घेराव by nikhilndls on 14 May, 2012 - 03:09 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | एनआरएमयू ने किया रेल अधिकारियों का घेराव on 14 May, 2012 - 03:09 AM | |
अमृतसर : अमृतसर रेलवे स्टेशन पर दोपहर को दिल्ली से आए रेल अधिकारियों को एनआरएमयू के नेताओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा। दिल्ली से आए रेल अधिकारियों के खिलाफ एनआरएमयू के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। एनआरएमयू का आरोप है कि उनकी कई मांगें पिछले लंबे समय से लटकी पड़ी हैं तथा रेल विभाग उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। शनिवार को अमृतसर रेलवे स्टेशन पर चीफ मेडिकल डायरेक्टर नई दिल्ली एसपी शुक्ला तथा चीफ पर्सनल अफसर सुरेश सेठ पहुंचे थे। यह दोनों अधिकारी रेल विभाग में ठेके के आधार पर रखे जाने वाले डाक्टरों की इंटरव्यू लेने के लिए पहुंचे थे। एनआरएमयू के सदस्यों ने यूनियन नेता विवेक महाजन तथा ईश देवगण के नेतृत्व में इन अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी मागें इनके समक्ष रखनी चाही, लेकिन अधिकारियों ने एनआरएमयू के नेताओं को मिलने से मना कर दिया। इस पर यूनियन के सदस्यो ने स्टेशन अक्षीक्षक कार्यालय के बाहर नारेबाजी शुरु कर दी। नारेबाजी से आहत हुए दोनों अधिकारियों ने यूनियन सदस्यों को बातचीत के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान विवेक महाजन तथा ईश देवगण ने कहा कि उनकी कुछ मांगें पिछले लंबे समय से लटकी हैं, लेकिन फिरोजपुर रेल डिवीजन का एक अधिकारी उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहा। दिल्ली से आए दोनों अधिकारियों ने यूनियन को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा तथा इसकी जानकारी रेल मुख्यालय को दी जाएगी। इसके बारे जब सीनियर डिवीजनल पर्सनल मैनेजर जेपी पांडे ने बताया कि रेल कर्मियों की मांगों को लेकर रेल विभाग पूरी तरह से गंभीर है तथा नियमों के अनुसार मागों को लागू किया जाए। इस मौके पर यूनियन के सुखविंदर सिंह, भवानी सिंह, बलबीर सिंह, सतनाम सिंह, विजय कुमार आदि उपस्थित थे। |