एक ही चरण में बनेंगे लखनऊ में तीन रेलवे स्टेशन by RailEnquiry Admin on 07 February, 2018 - 11:06 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | एक ही चरण में बनेंगे लखनऊ में तीन रेलवे स्टेशन on 07 February, 2018 - 11:06 AM | |
लखनऊ शहर के तीन बड़े स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए आखिरकार मंडल रेलवे प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है | तीनों स्टेशनों को बनाने का रेलवे का नक्शा जहाँ पास हो गया है वहीँ अब रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इसके ब्लू प्रिंट में बदलाव किया है | अब तीनों स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से विश्वस्तरीय नहीं बनाया जाएगा | एक ही चरण में 2500 करोड़ रूपए की महत्वाकांक्षी योजना को पूरा किया जाएगा | इस प्रोजेक्ट में रेलवे के साथ एलडीए और ट्रैफिक सहित कई विभागों को भी शामिल किया जाएगा | गोमतीनगर और चारबाग का टेंडर अगले माह जारी होगा | 2500 करोड़ रूपए में से 1500 करोड़ रूपए गोमतीनगर स्टेशन के लिए तथा एक हजार करोड़ से लखनऊ जंक्शन व चारबाग स्टेशन को विकसित करने की योजना है | |