एक बार फिर राज्य रानी एक्सप्रेस गुजरी टूटी हुई पटरी से by RailEnquiry Admin on 23 October, 2017 - 11:34 AM | ||
---|---|---|
![]() | एक बार फिर राज्य रानी एक्सप्रेस गुजरी टूटी हुई पटरी से on 23 October, 2017 - 11:34 AM | |
मेरठ से लखनऊ जानेवाली राज्यरानी इंटरसिटी रविवार की सुबह बंथरा शाहजहांपुर स्टेशन के बीच टूटी पटरी से गुजर गई l टूटी हुई पटरी से गुजरने के बाद लोको पायलट को तुरंत इसका एहसास हो गया और इसके बाद मुरादाबाद कंट्रोल रूम को लोको पायलट ने तुरंत सूचना देकर पटरी के टूटे हुए होने से अवगत करायाl |