एक ट्रैक पर दो ट्रेनें, गहमागहमी by AllIsWell on 25 July, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
AllIsWell | एक ट्रैक पर दो ट्रेनें, गहमागहमी on 25 July, 2012 - 09:00 PM | |
अंबाला। सोमवार को अंबाला-अमृतसर रूट पर एक ट्रैक पर दो ट्रेनों के नजदीक आ जाने से अजीब स्थिति पैदा हो गई। दोनों ट्रेनों के बीच बहुत कम दूरी रह गई। इसे देखकर एक बार तो प्रत्यक्षदर्शी भी घबरा गए। हालांकि अंबाला रेल मंडल के अफसरों ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ट्रेक पर आटोमेटिक सिग्नल है, इसलिए दोनों गाड़ियां सिग्नल के हिसाब से ही रूकी थीं और इस दौरान कोई लापरवाही व खतरा नहीं था। उनका कहना था कि एक स्टेशन के बीच चार ट्रेनें रनिंग में रह सकती है और सभी सिग्नल से कंट्रोल रहती है। हुआ यूं कि सोमवार शाम को अंबाला छावनी से जालंधर जानी वाली एक डीएमयू ट्रेन अग्रसेन ओवरब्रिज के पास रूक गई। वे आउटर पर अंबाला शहर स्टेशन पर प्लेटफार्म पर खड़ी थी। तभी उसी ट्रेक पर एक मालगाड़ी भी आ गई। चूंकि आगे पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी, इसलिए आटोमैटिक सिगनल के मुताबिक मालगाड़ी उसके पीछे आकर रूक गई। इसे देखकर वहां प्रत्यक्षदर्शी घबरा गए। लेकिन थोड़ी देर बाद आगे खड़ी डीएमयू लोकल आगे निकलकर अंबाला शहर स्टेशन पर पहुंच गई। उसके काफी देर बाद मालगाड़ी को भी प्लेटफार्म देकर आगे निकाल दिया गया। उधर, डीआरएम पीके सांघी ने कहा कि ये रूटीन है, आटोमेटिक सिगनल की वजह से ऐसा होता है, पहली ट्रेन को जब प्लेटफार्म मिलेगा, तभी तो दूसरी आगे जा पाएगी। उनके अनुसार इसमें कोई खतरे की बात नहीं होती। उधर, एडीआएम प्रमोद कुमार व सीनियर डीसीएम जीएम सिंह ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं थी, जिससे कोई खतरा हो। सबकुछ सुरक्षित और रूटीन था। उनके अनुसार दो स्टेशन के बीच एक ही ट्रैक पर चार ट्रेनें हो सकती है और सभी आटोमेटिक सिस्टम से कंट्रोल रहती है। |