उपद्रव के चलते 36 घंटे से एनजेपी-गुवाहाटी रेलखंड ठप by riteshexpert on 26 July, 2012 - 09:20 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | उपद्रव के चलते 36 घंटे से एनजेपी-गुवाहाटी रेलखंड ठप on 26 July, 2012 - 09:20 PM | |
सिलीगुड़ी: असम के कोकराझार में जारी हिंसा थमती नजर नहीं आ रही है। इसके कारण न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी रेलखंड पर पिछले 36 घंटे से यातायात ठप होने के कारण यात्रियों का बुरा हाल है। न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से लेकर विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के कारण राजधानी समेत करीब दो दर्जन ट्रेनों को रोका गया है। हालांकि मंगलवार को नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जाने वाली राजधानी को न्यू कूचबिहार से आगे बढ़ाने का प्रयास रेलवे ने किया है, लेकिन उपद्रवियों के पथराव के कारण राजधानी को पुन: न्यू कूचबिहार वापस कर दिया गया। उपद्रवियों ने श्रीरामपुर-गोसाईगांव के बीच में रेलवे ट्रैक के पेंड्रोल क्लिप को खोलकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को किसी तरह से डिब्रुगढ़ राजधानी के निकलने के बाद से आवागमन पूरी तरह ठप है। जबकि दोपहर 12 बजे से डाउन नार्थईस्ट, कामरूप और बंगलौर एक्सप्रेस को बोगाईगांव, लखनऊ व मुगलसराय राजधानी व अप नार्थइस्ट एक्सप्रेस को न्यू कूचबिहार, ओखा एक्सप्रेस को बारपेटा रोड, ब्रह्मापुत्रा एक्सप्रेस को रंगिया में, गोहाटी में डाउन सरायघाट, लोहित व चेन्नई एक्सप्रेस, कामाख्यागुड़ी में अप कामरूप, न्यू अलीपुरद्वार में अप गरीब रथ व दादर एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार में रांची कामख्या एक्सप्रेस, सिलीगुड़ी में अप कैपिटल व न्यू जलपाईगुड़ी में अवध असाम एक्सप्रेस को रोका गया है। राजधानी निरस्त, पैसेंजर रवाना मंगलवार की शाम को डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी को निरस्त कर दिया गया है। वहीं दानापुर से कामाख्या को जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस को एनजेपी में निरस्त कर दिया गया। इसके स्थान पर एनजेपी से शाम 5.15 मिनट पर दानापुर के लिए एक फास्ट पैसेंजर को रवाना किया गया। हालांकि रेल प्रशासन ने संवेदनशील जगहों पर खड़ी ट्रेनों को किसी तरह से निकालकर रवाना करने का प्रयास कर रहा है। जिसमें न्यू अलीपुरद्वार में खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस को गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया। सिक्योरिटी पेट्रोलिंग भी फेल रेल प्रशासन और राज्य सरकार के सहयोग से सोमवार की रात में सिक्योरिटी पेट्रोलिंग के बाद कानवाई में ट्रेन चलाने की कवायद को भी उपद्रवियों ने नाकाम कर दिया। मंगलवार की सुबह राजधानी को चालने की कोशिश की गई लेकिन पथराव के बाद उसे वापस न्यू कूचबिहार वापस भेज दिया गया। |