उपद्रवी फौजियों पर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगेगी आरपीएफ by RailXpert on 05 August, 2012 - 09:20 PM | ||
---|---|---|
RailXpert | उपद्रवी फौजियों पर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगेगी आरपीएफ on 05 August, 2012 - 09:20 PM | |
झांसी। ट्रेनों में यात्रियों के साथ मारपीट, छेड़छाड़ के अलावा शराब के नशे में उपद्रव करने वाले फौजी यात्रियों को मिलने वाली सजा की अब जानकारी हो सकेगी। आरपीएफ ने सेना को पत्र लिखकर सुपुर्द किए जाने वाले फौजियों पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगने का निर्णय लिया है। दरअसल, अक्सर शिकायत मिलती है कि फौजियों ने अमुक ट्रेन के कोच पर कब्जा जमा रखा है, दूसरे की सीट पर बैठकर विवाद कर रहे हैं या फिर शराब के नशे में महिला यात्री से छेड़छाड़ कर उपद्रव कर रहे हैं। ऐसी शिकायतों पर आरपीएफ संबंधित फौजियों को ट्रेन से उतारकर एमसीओ के सुपुर्द कर देती है, लेकिन इसके बाद फौजियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है, यह आरपीएफ को पता नहीं चलता है।मंगलवार की रात दादर से अमृतसर जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में चढ़ी दो महिलाओं के साथ फौजियों ने छेड़छाड़ कर दी थी, जिस पर जमकर मारपीट हुई थी। यात्रियों का आरोप था कि फौजी कोच पर कब्जा जमाए हुए थे। जीआरपी की मदद से सेना पुलिस तीन फौजियों को अपने साथ ले गई थी। इस तरह की घटनाओं को आरपीएफ ने गंभीरता से लिया है।आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के अनुसार वह सेना के अफसरों को पत्र लिखकर संबंधित फौजी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी मांगेंगे, ताकि पता लग सके कि फौजी के खिलाफ समुचित कार्रवाई हुई कि नहीं। इससे दूसरे फौजियों को भी सबक मिलेगा। |