इलेक्ट्रिक ट्रेन ट्रायल, एक माह के अंदर चल सकती हैं इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन by RailEnquiry Admin on 15 March, 2018 - 04:43 PM | ||
---|---|---|
![]() | इलेक्ट्रिक ट्रेन ट्रायल, एक माह के अंदर चल सकती हैं इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन on 15 March, 2018 - 04:43 PM | |
बठिंडा से नई दिल्ली और बठिंडा से वाया अम्बाला रेलवे ट्रैक पर करीब एक माह तक इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगेगी | रेलवे विभाग के सेफ्टी कमिश्नर ने इन दोनों ट्रैक का ट्रायल ले लिया है | गौरतलब हो कि बठिंडा क्षेत्र के लोग लम्बे समय से इन दोनों ट्रैक को इलेक्ट्रिक करने की मांग कर रहे थे, जिसके चलते आखिरकार यह मांग अब शीघ्र ही पूरी होने जा रही है | |