इंदौर - टीही रेल लाइन पर पूरा हुआ ट्रायल, नई पैसेंजर ट्रेन जल्द चलने की उम्मीद by RailEnquiry Admin on 06 March, 2017 - 01:29 PM | ||
---|---|---|
![]() | इंदौर - टीही रेल लाइन पर पूरा हुआ ट्रायल, नई पैसेंजर ट्रेन जल्द चलने की उम्मीद on 06 March, 2017 - 01:29 PM | |
राउ से इंदौर तक की रेल लाइन का सुरक्षा ट्रायल पूर्ण कर लिया गया जिसमे टीही (पीथमपुर) से इंदौर तक की 23 किमी की दूरी ट्रेन ने 22 मिनट में पूरी कर ली| हालाँकि राजेंद्र नगर और राउ स्टेशन पर इस स्पेशल ट्रेन को रोका भी गया| इस दौरान रेलवे ने मेंटेनेंस कर रहे कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए| |