आसनसोल-चेन्नई को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना by nikhilndls on 29 July, 2012 - 03:02 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | आसनसोल-चेन्नई को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना on 29 July, 2012 - 03:02 PM | |
आसनसोल : आसनसोल- चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस का शनिवार को बर्द्धमान से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिमोट दबाकर ऑनलाइन उद्घाटन किया। बाद में आसनसोल प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी आसनसोल चेन्नई ट्रेन को राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, मेयर तापस बनर्जी, कुल्टी के विधायक उज्जवल चटर्जी, डीआरएम जेएन झा ने झंडा दिखा कर चेन्नई रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद आसनसोल के विकास को गति मिली है। जल्द ही यहां काजी नजरुल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। इससे पूर्व आसनसोल- टाटा, आसनसोल- सूरत, आसनसोल- मुम्बई और अब आसनसोल चेन्नई ट्रेन का उद्घाटन किया गया। यहां से इलाज कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग दक्षिण भारत जाते हैं, लेकिन बर्थ नहीं मिलने से रोगियों को भारी दिक्कतें होती थी। मुख्यमंत्री व रेलमंत्री मुकुल राय ने आसनसोल से चेन्नई के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चालू कर आसनसोलवासियों को तोहफा दिया है। मेयर तापस बनर्जी ने कहा कि वर्षो से यहां के लोग आसनसोल के विकास के लिए सपना देखा करते थे। अब जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसे साकार किया है। आसनसोल में सिटी बुकिंग काउंटर, धु्रप डंगाल रेलवे क्रासिंग गेट उनकी देन है। उद्घाटन समारोह में उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, मंडल रेल प्रबंधक जेएन झा, एडीआरएम एके शुक्ला, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक राजेश दत्त वाजपेयी, वरिष्ठ अभियंता समन्वय पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त एसपी निराला, एमआईसी अभिजीत घटक, चैंबर के अध्यक्ष सुब्रत दत्त, सचिव शंभूनाथ झा, आरएस चौधरी, सतपाल सिंह कीर, पार्षद उमा सराफ, सुकुमार मुखर्जी, हरि अग्रवाल आदि उपस्थित थे। |